MP Headlines

मौलवा पंचायत में डीजे और शराब की पाबंदी का लिया संकल्प, उल्लंघन करने पर एक लाख रुपए की राशि का दंड

सैलाना। सैलाना विधानसभा के रावटी छेत्र की ग्राम पंचायत मौलवा में गत दिवस विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया। जीसमें ग्रामवासियों ने समाज में फैल रहीं कुरीतियों के कारण परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ने पर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में किसी के यहां भी विवाह, मन्नत आदि कार्यों में अब डीजे नहीं बजाएंगे और ना ही मेहमानों को शराब परोसेंगे।आज के समय इस महंगाई के दौर में चांदी महंगी होने से शादी में लड़की को अब दहेज में भी एक किलो चांदी और 70 हजार रुपए नगद दिए जाने का भी प्रस्ताव पास किया।

ग्रामीणों ने भी नियमों का पालन करने की शपथ ली। उल्लंघन करने वाले को दंड का भी प्रावधान किया। इसमें एक लाख रुपए की राशि दंड के रूप में समिति को जमा करनी पड़ेगी। ग्राम सभा में पास किए इस प्रस्ताव की प्रति पुलिस थाने पर भी दी गई है। बैठक में सरपंच हुकली बाई नरेंद्र चारेल, सचिव महेश मीणा, सह सचिव चेतन गामड़, पेसा मोबलाइजर रंजना दामा, जालूसिंह देवदा, मनीष देवदा, तरुण निनामा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp