सैलाना। प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए मंडियों को डिजिटल और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़या है। ई-मंडी योजना का विस्तार करते हुए 1 जनवरी 2025 से राज्य की बी-श्रेणी की 41 मंडियों में शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए रतलाम जिले से सैलाना मंडी को डीजिटल प्रक्रिया में शामिल करने पर मुख्यमन्त्री डॉ. मोहन यादव का आभार माना है।
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह सिस दिया ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को पारंपरिक और समय लेने वाली प्रक्रियाओं से मुक्ति दिलाना है। येजना के तहत मंडियों में प्रवेश, नीलामी, तौल और भुगतान की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ई-मंडी योजना से किसानों को उनकी उपज के विक्रय में सरलता और पारदर्शिता मिलेगी।
भाजपा किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी राकेश पांचाल ने बताया कि ई-मंडी योजना के माध्यम से किसान अपने मोबाइल का उपयोग करके मंडी में प्रवेश पर्ची बना सकेंगे। किसानों को प्रवेश पर्ची के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी, यह डिजिटल प्रक्रिया मंडी में भीड़ को कम करेगी और समय की बचत करेगी।

Author: MP Headlines



