सैलाना। सैलाना में ग्रामीण अंचल टूर्नामेंट सैलाना विधानसभा क्षेत्र टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में दिलीप ट्रॉफी का शुभारंभ 2/1/2025 को अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष पकंज राठौड़, डॉ राहुल यादव, पार्षद मंगलेश कसेरा, व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया द्वारा टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।
प्रथम दिवस चार टीमों ने मैच खेला गया, प्रथम मैच का शुभारंभ सैलाना मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर ने स्व. दिलीप गोयर की तस्वीर पर फूल और माल्यार्पण कर टूर्नामेंट का शुभारंभ करवाया। पहला मैच रतलाम ग्रामीण ए v/s पिपलोदा के बीच में खेला गया जिसमें पिपलौदा विजेता रही।

दूसरा मैच डॉ.राहुल यादव ने शुभारंभ करवाया जो रतलाम ग्रामीण v/s सैलाना ग्रामीण के बीच में हुआ जिसमें सैलाना ग्रामीण विजय रही। तीसरा मैच क्वार्टर फाइनल पिपलोदा v/s सैलाना ग्रामीण के बीच हुआ जिसमें पिपलोदा विजय रही। सभी मैच रोमांचक्कारी रहें।
वहीं दूसरे दिन के पहले मैच का शुभारंभ पार्षद मंगलेश कसेरा ने करवाया जिसमें पहला मैच सरवन v/s बाजना के बीच में खेला गया, जिसमें बाजना विजय रहा। दूसरा मैच का शुभारंभ इंद्रेश चंडालिया, डॉ राहुल यादव ने करवाया, जो करिया v/s भेसा डाबर बीच खेला गया जिसमें भेसा डाबर विजय रहा। तीसरा मैच क्वार्टर फाइनल के रूप में बाजना v/s भेसा डाबर के बीच में हुआ, जिसमें भेसा डाबर विजय रहा। वहीं आयोजन को सफल बनाने में सैलाना के सभी क्रिकेटर व सैलाना वासियों की भूमिका अहम् रही।

मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में प्रथम वर्ष आयोजित टूर्नामेंट दिलीप गोयर कि स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। रतलाम ग्रामीण सैलाना ग्रामीण, बोदीना, भैसा डाबर, सरवन, बाजना, रावटी, शिवागड़, पिपलोदा, खोखरा, सैलाना की और आसपास के ग्रामीण अंचल की टीमों ने भाग लिया।

Author: MP Headlines



