सैलाना। सैलाना नगर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे से सैलाना से खाटू श्याम बाबा मंदिर बांगरोद ग्राम तक 23 किलोमीटर की निशान पदयात्रा आयोजनकर्ता करने वाला श्याम कराने वाला श्याम के तत्वावधान में निकाली की जाएगी।
पदयात्रा की समस्त व्यवस्था कपिल पाटीदार,राजेश कसेरा, प्रेमचंद पाटिदार, युवराज राजवीर गेहलोत, अनिल कसेरा सहित श्याम प्रेमियों द्वारा की जा रही है। बांगरोद खाटू श्याम बाबा मन्दिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह अति प्राचीन मंदिर है व यहां ली गई मन्नत भी पूरी होती है। यहां हर माह की एकादशी को यहां यात्रीयों का बडा आना जाना लगा रहता है। श्याम प्रेमियों ने नगर की जनता से आग्रह किया है कि इस चतुर्थ निशान पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे।

Author: MP Headlines



