सैलाना। गुरुवार को जनपद पंचायत सभागृह में सैलाना अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुमार जैन द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर के गणमान्य नगर, शासकीय विभाग के प्रमुखो की बैठक ली।
बैठक में गणतंत्र दिवस पर्व के कार्यक्रम स्थल, प्रभात फेरी, शासकीय कार्यालयों में भी तिरंगा ध्वज फहराना सभी शासकीय कार्यालयों में 26 जनवरी के एक दिन पूर्व कार्यालयो को विद्युत सज्जा से सभी विभागों को सजाना, स्कुल मे मिठाई वितरण, वही गणतंत्र दिवस पर (26 जनवरी) पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम नगर के ही शासकीय बालक उत्कृष्ट स्कूल में किया जाएगा। एसडीएम मनीष कुमार जैन ने सभी विभागों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंपी।

इस दौरान एसडीओपी नीलम बघेल, तहसीलदार कैलाश कन्नौज, मंडी सचिव आर वसुनिया, नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा, पंचायत इंस्पेक्टर सुन्दर खन्ना सहीत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- नगर के सर्वहारा ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ निकाला कैंडल मार्च एकता का दिया सन्देशसैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में सर्वहारा जनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला हाथों में केंडल लेकर कहा गया कि विगत दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुऐ कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। यह नृशंस हमला मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस…
- देश के प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन सैलाना मंडी एसोसिएशन द्वारा दिया जाएगासैलाना। धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में धर्म पूंछ कर 27 पर्यटकों की पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा हत्या के विरोध में सैलाना कृषि उपज मंडी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा दिनांक 25 अप्रैल को मंडी बंद रखने का आव्हान किया हे। व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चण्डालिया ने बताया कि व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन इस…
- जन भागीदारी समिति की बैठक में छात्र हित में लिए गए अनेक निर्णयसैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना की जन भागीदारी समिति की बैठक अध्यक्ष श्री दिनेश कुमावत “आसरा” की अध्यक्षता, पदेन उपाध्यक्ष सैलाना अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष जैन, समिति सदस्य श्री संतोष धाभाई, श्री ईश्वर कुमावत, विधायक प्रतिनिधि श्री पूनमचंद चौहान तथा जनभागीदारी समिति सचिव प्राचार्य डॉ. एस. सी. जैन की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जनभागीदारी…
- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध मे प्रेस क्लब ने काली पट्टी बांधकर बाईक रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापनसैलाना। गुरूवार को स्थानीय प्रेस क्लब ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन को पहलगांव मे 26 पर्यटको को बर्बरता पूर्वक मारा उसके संबंध मे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया गया की भारत हमेशा से ही शांति प्रिय देश रहा है। जंहा विविध धर्मो, संप्रदाय के लोग आपस में प्रेम और सौहार्द से…
- दुर्घटनाओं को देखते हुए सैलाना एसडीओपी की पहल… किसानों के ट्रेक्टर ट्राली पर लगाये रेडियम स्टिकर“अपनो के लिए” अभियान के तहत….उपज लेकर आये वाहनों पर रेडियम नहीं तो मंडी प्रशासन ने लगाये सैलाना। एसडीएम मनीष जैन द्वारा शुरू किया गया अभियान “अपनों के लिए” अंतर्गत गुरुवार को भी मंडी प्रांगण में अपनी फसल बेचने आये किसानों के वाहनों पर एसडीओपी नीलम बघेल व मंडी सचिव आर वसुनिया ने रेडियम स्टिकर…

Author: MP Headlines



