तैयारी : आगामी 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तहत बैठक आयोजित

सैलाना। गुरुवार को जनपद पंचायत सभागृह में सैलाना अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुमार जैन द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर के गणमान्य नगर, शासकीय विभाग के प्रमुखो की बैठक ली।

बैठक में गणतंत्र दिवस पर्व के कार्यक्रम स्थल, प्रभात फेरी, शासकीय कार्यालयों में भी तिरंगा ध्वज फहराना सभी शासकीय कार्यालयों में 26 जनवरी के एक दिन पूर्व कार्यालयो को विद्युत सज्जा से सभी विभागों को सजाना, स्कुल मे मिठाई वितरण, वही गणतंत्र दिवस पर (26 जनवरी) पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम नगर के ही शासकीय बालक उत्कृष्ट स्कूल में किया जाएगा। एसडीएम मनीष कुमार जैन ने सभी विभागों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंपी।

इस दौरान एसडीओपी नीलम बघेल, तहसीलदार कैलाश कन्नौज, मंडी सचिव आर वसुनिया, नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा, पंचायत इंस्पेक्टर सुन्दर खन्ना सहीत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

  • देव दीवाली पर बालाजी को छप्पन भोग
    सैलाना। कर्तिक पूर्णिमा (देव दीवाली )पर गांव करिया मे बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाया गया। बालाजी भक्त परिवार द्वारा हनुमान सागर तालाब स्थित बालाजी मंदिर पर बुधवार को विशेष पूजा अर्चन के बाद महा आरती व छप्पन भोग के दौरान बड़ी संख्या मे भक्तजन उपस्थित थे। बालाजी सेवा समिति द्वारा धार्मिक अनुष्ठान मे सम्मलित…
  • जनजाति गौरव दिवस को  मनाने की  कार्य योजना को लेकर बैठक
    सैलाना। जनजाति गौरव दिवस को मनाने के परिप्रेक्ष्य मे  जिला विकास मंच के तत्वाधान में सैलाना विकास खंड स्तरीय पटेल, कोटवाल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे 15नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप मे  धूमधाम से मनाने की कार्य योजना बनाई गई। बैठक के दौरान कैलाश भगत ने…
  • दिव्यांग बच्चों के लिए स्क्रीनिंग शिविर
    रतलाम, 6 नवम्बर। शासन के निर्देशानुसार जिले में जन्मे 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु जनपद स्तर पर क्लस्टरवार एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में दिव्यांग बच्चों का अभिलेख संधारित करते हुए खण्ड स्तर/जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा…
  • केदारेश्वर मेले में मेले को देखने उमड़ा जनसेलाभः भक्तों ने कार्तिक स्नान कर भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
    सैलाना। सैलाना(अड़वानीया) प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अड़वानीया द्वारा अड़वानिया-शिवगढ़ स्थित श्रीकेदारेश्वर महादेव मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को मेले का आयोजन किया गया। यहां एक वर्ष में दो बार वैशाख पूर्णिमा तथा कार्तिक पूर्णिमा को मेले का आयोजन किया जाता है। श्रीकेदारेश्वर महादेव मंदिर पर…
  • भाजपा सैलाना शिवगढ़ मंडल की मतदाता विशेष गहन पुनिरीक्षण  (SIR) के संबंध में बुथ कार्यकर्ताओं की कार्यशाला संपन्न
    सैलाना। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनिरीक्षण (SIR) अभियान के तहत रतलाम जिले कि सैलाना विधानसभा के अंतर्गत भाजपा सैलाना शिवगढ़ मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता की कार्यशाला मांगलिक भवन मोती बंगला सैलाना पर  विशेष गहन पुनिरीक्षण प्रभारी सैलाना विधानसभा संजय टाक की उपस्थिति  में आयोजित हुई।…
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp