सैलाना। शुक्रवार को करने वाला श्याम कराने वाला श्याम के तत्वाधान में नगर से निकले खाटू श्याम बाबा प्रति वर्ष अनुसार नव वर्ष की प्रथम एकादशी पर बैंड बाजो ढोल धमाके के साथ महिला पुरुष बच्चों सहित विशाल सैलाना से बांगरोद बर्बरीक खाटू श्याम पदयात्रा नगर के जूनावास स्थित श्री राम मंदिर पर खाटू श्याम बाबा के निशान की पूजा अर्चना कर नगर के प्रमुख मार्गो से निकली।

यात्रा में श्याम प्रेमी नाचते गाते हुए निकले वही खाटू श्याम बाबा रथ में विराजे निशांन का नगर के श्याम प्रेमियों धर्म प्रेमियों ने पुष्पमाला पुष्प वर्षा से स्वागत कर बाबा के दर्शन किये। यह यात्रा नगर के राजवाड़ा चौक, गणेश मंदिर चौराहा सदर बाजार बस स्टैंड होते हुए यह यात्रा धामनोद नामली धोंसवास होकर निकली पदयात्रियों को श्याम प्रेमी जनों द्वारा सैलाना धामनोद सहित अनेकों जगह स्वल्पाहार भी दिया गया।

यात्रा शाम को 7 बजे बजे बाबा खाटू श्यामधाम मंदिर पर पहुंची। यहां श्याम प्रेमियों एवं पद यात्रियों द्वारा खाटू श्याम बाबा की पूजा, अर्चना, महाआरती में भाग लेकर धर्म लिया। आयोजकों द्वारा सैलाना से बांगरोद खाटू श्याम पदयात्रियों को लाने के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई थी। मंदिर समिति द्वारा यात्रा आयोजक का स्वागत किया गया।


Author: MP Headlines



