सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा।
सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा देश के विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासी महिला गैर आदिवासी समाज में विवाह के बाद आदिवासी आरक्षण पर शासकीय विभागों में नौकरी कर रहे है व जमीनों की खरीद भी कर रहे तथा आरक्षण वालीसीटो से गैर आदिवासी के धन बल से चुनाव लडकर राजनीति में भी आदिवासी महिलाओ से शादी कर गैर आदिवासी लोग आदिवासियों के आरक्षण का अनुसूचित रूप से फायदा उठा रहे है इस कारण वास्तविकता में गरीब, वंचित, शोषित आदिवासियों को अपने संवैधानिक अधिकारी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गैर आदिवासी से शादी करने वाली आदिवासी लड़कियों को संपत्ति खरीदने और चुनाव लड़ने के अधिकारों पर रोक लगाने के लिए सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने विभिन्न राज्यों के अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासी महिला के गैर आदिवासी समाज में विवाह करने पर रोक लगाने की मांग की। डोडियार ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि गैर आदिवासी व्यक्ति आदिवासी युवतियों से शादी कर आदिवासी आरक्षण, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम, विधानसभा, लोकसभा के चुनाव में आरक्षण वाली सीटों पर चुनाव लड़ने व शासकीय नौकरियों में और संपत्ति खरीद पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग की।
डोडियार ने देश के आदिवासियो के साथ में हो रहे आरक्षण के दुरुपयोग का यह गंभीर विषय है तथा यह आदिवासियो के साथ घोर अन्याय भी है। इसलिए आदिवासी महिला को गैर आदिवासी के साथ शादी करने के उपरांत तत्काल आरक्षण पर रोक लगाना आवश्यक है। आदिवासी महिलाए गैर आदिवासी से शादी कर शासकीय नौकरियों में व जमीन खरीदने में तथा साथ ही अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम विधानसभा, लोकसभा आदि चुनावों में गैर आदिवासी के धन बल के माध्यम से आरक्षित सीटों पर चुनाव लडकर आदिवासी आरक्षण वाली सीटो पर गैर आदिवासी समाज के व्यक्तियो द्वारा आदिवासी महिला के माध्यम से चुनाव लड़ वाकर राजनैतिक में भी कब्जा बना रखा है।



Author: MP Headlines



