MP Headlines

विदाई  समारोह: सीएम राइज शा. मॉडल उ. मा. विद्यालय ,सैलाना में विधार्थियो को भाव भीनी विदाई

सैलाना। जुनियर्स अपने सीनियर्स के गुणों और उनके साथ की खट्टी-मिट्ठी यादों को याद कर भावुक हुए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। वहीं सीनियर्स ने भी भावपूर्ण तरीके से विद्यालय और अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने भावों को अभिव्यक्त किया और कहा कि विद्यालय की मधुर स्मृतियाँ हमेशा उनके मन मस्तिष्क में अंकित रहेगी।

यह भावनाओं से भरा दृश्य है, सैलाना सीएम राइज शा. मॉडल उ. मा. विद्यालय के  कक्षा 12 के विद्यार्थियों के  विदाई समारोह का। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है इसके बाद आप अपने जीवन के उन सपनो को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ते चलेंगे। और इन सपनो को साकार करने में मुश्किलें भी आयेगी लेकिन घबराना नही है। अपनी मेहनत से आप सभी समस्याओं का समाधान कर सकते है। इसके आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय, शिक्षकों से जो भी आपने कुछ अच्छा सीखा है उसे अपने संस्कारों में प्रदर्शित करेंगे यही हमारी उपलब्धि होगी।

वहीं कक्षा 12 के कक्षाध्यापक जुझार सिंह राठौर और ऋषिकांत देवडा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें लक्ष्य प्राप्ति हेतु निराश हुए बिना सतत प्रयास करने को कहा।और यह भी कि कहीं भी कभी भी जीवन में यदि उन्हें अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो वे हमेशा इसके लिए तैयार है। चकार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र जतिन आर्य और छात्रा खुशबू पाटीदार  ने किया। आभार हर्षिता धमानिया ने माना। विद्यालय के छात्र आयुष मालवीय, राज पडियार, आकाश आशर्मा, अनुराधा शुक्ला, आकांक्षा आशर्मा, का कार्यक्रम व्यवस्था में सराहनीय सहयोग रहा।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक वैभव दुबे, अशोक सिंह गौर, मिडिल शाला प्रभारी कमलेश पाटीदार, किरण देदरा, श्वेता नागर, पद्मिनी डोडियार, पूजा शर्मा, रेव सिंह वसुनिया, एल एन प्रजापत, अमित वर्मा, योगेश परमार, महेश वर्मा, रवि जोनवेल, कैलाश मकवाना, सुरेश चंद्र बानिया सहित सभी शिक्षको ने कक्षा 12 के  विद्यार्थियों को उज्ज्वल  भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *