सैलाना/रतलाम। बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जीतू पटवारी व उनका स्टाफ स सुरक्षित हैं।

प्रदेश कांग्रेस के तराना विधायक महेश परमार ने व कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश शासन से यह मांग की है की मुख्य विपक्ष दल और प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते जीतू पटवारी को सुरक्षा मोहिया कराई जाए। जब से जीतू पटवारी की नियुक्ति हुई , विधायक महेश परमार का कहना है कि वह किसानो की आवाज बुलंद करना हो, युवाओं की आवाज बुलंद करना हो या फिर हमारी माता बहनों के सम्मान की बात हो या फिर मध्य प्रदेश को लूटने वाले खनिज माफिया , भूमाफिया , शराब माफिया , आरटीओ माफिया वह हर माफिया जो मध्य प्रदेश की जनता के साथ धोखा करना चाहता जीतू पटवारी लगातार सड़क पर लड़ रहे हैं । विगत दिनों
जय बापू, जय भीम , जय संविधान जैसा ऐतिहासिक कार्यक्रम बाबा साहब की जन्मस्थली महू में हुआ।
मुझे लगता है यह षड्यंत्र , यह दुर्घटना जो आदरणीय जीतू पटवारी जी के साथ हुई है यह सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र पूर्वक दुर्घटना की गई है। मैं माननीय मुख्यमंत्री से विशेष निवेदन करना चाहता हूं की मुख्यमंत्री जी , गृह मंत्रालय भी आपके पास है आदरणीय जीतू पटवारी जी विपक्षीय दल के प्रदेश अध्यक्ष हैं और जिस तरह से मध्य प्रदेश के सर्वहारा वर्ग की लड़ाई वह लड़ रहे हैं निश्चित रूप से ऐसे जनप्रतिनिधि को आपको सुरक्षा मोहिया कराना चाहिए, यह मेरी मांग है कांग्रेस पार्टी के सभी साथियों की यह मांग है।

Author: MP Headlines



