सैलाना। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में अनुभाग सैलाना के थाना प्रभारीयो के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपह्त नाबालिग बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत सैलाना अनुभाग क्षेत्र की 21 नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर उन्हें परिजनों को सुपुर्द करने की उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
अभियान के तहत सैलाना अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र से गुम /अपहृत हुई 21 नाबालिग बालिकाओ को दस्तयाब किया है।जिसमे सैलाना थाना क्षेत्र से 5, सरवन से 7, रावटी से 6 व बाजना से 3 नाबालिग बालिकाओं को पुलिस टीम दस्तयाब कर उनके परिजनो को सौंपा गया है एवं अपराध मे संलिप्त आरोपीयों के विरुध्द नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
एसडीओपी नीलम बघेल ने बताया कि यह अभियान 1 फरवरी से शुरू हुआ है जो 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। अभियान में अनुभाग की पुलिस टीमो द्वारा विशेष रुचि लेकर एवं लगातार प्रयास कर अपह्ता नाबालिग बालक/बालिकाओ की पतारसी कर दस्तयाब किया जा रहा है।

Author: MP Headlines



