MP Headlines

विधायक कमलेश्वर डोडियार आमरण अनशन पर बैठे

सैलाना। बसिन्द्रा रावटी क्षेत्र का मुख्य जलास्त्रोत सरोज सरोवर बांध (ढोलावाड़)की नहरे बंद होने से आदिवासी किसानों की फसले चौपट होने के कगार पर पहुंच गईं है जिसको लेकर विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने बासिन्द्रा (रावटी) मे किसानो के साथ रविवार को आमरण अनशन प्रारम्भ किया।

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि मेरे द्वारा फसल चौपट होने की शिकायत पत्रों  के माध्यम से  13 फरवरी को जिला कलेक्टर सहित शासन स्तर को अवगत करवाते हुए लिखी है जिसमे समस्या निराकृत नहीं होने पर  जल संसाधन विभाग के उपखण्ड बसिंद्रा में  आमरण अनशन और धरने की सूचना भी दे दी थी।

विधायक डोडीयार ने बताया कि जल संसाधन उपखण्ड कार्यालय मे किसानो द्वारा बकाया राशि जमा करने के लिए भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है चौकीदार इंजनियर सहित विभागीय अमले ने किसानो से दुर्भावना स्वरूप नहरो मे पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे फसलें नष्ट होने के कगार पर पहुंच गईं है। जब तक सारी नहरे चालू नहीं होंगी मै किसानों के साथ आमरण अनशन पर बैठा हूँ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *