- अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सैलाना को ज्ञापन सौंपा
सैलाना ।सैलाना नगर के श्री नीलकंठेश्वर महादेव शंकर मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर गति अवरोधक बनाने के लिए नगर की धर्म प्रेमी जनता ने आज अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कार्यालय में ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में बताया गया कि नगर का एक मात्र नीलकंठेश्वर महादेव शंकर मंदिर जहां प्रतिदिन नगर के अधिकतर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता हैं, जिससे आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाए घटित होती रहती है। पूर्व पार्षद हेमन्त जगदीश कुमावत ने बताया कि प्रतिदिन के अलावा भी प्रतिवर्ष महा शिवरात्रि के दिन नगर एवं आस पास के कई श्रद्धालु यहां दर्शन लाभ लेने आते हे। जिससे मंदिर पर काफी रस रहता हैं। पास से ही मेन रोड़ सड़क गुजर रही हैं, यहाँ वाहन तेज गति में निकलते रहते हैं । इस परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इस लिए जल्द ही मंदिर के दोनों तरफ गति अवरोधक बनाए जाए। ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी की अनुपस्थिती में कार्यालय बाबू श्री जसवंत मालवीय को दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद हेमन्त कुमावत, कैलाश सितपुरा, जयेश रावरिया, लाला कुमावत, संजय पाटीदार, विवेक बोराणा, राजेंद्र, ऋषभ, सुमित, संदीप आदि उपस्थित थे

Author: MP Headlines



