रतलाम । महापौर श्री प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम राजस्व सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी दिलीप गांधी की अध्यक्षता में 28 फरवरी को आहूत हुई जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर अनुशंसा की गई। आयोजित बैठक में समिति द्वारा अनुशंसा की गई कि ऐसे वाहन मालिक जो कि अपने घर के सामने फुटपाथ पर वाहन को पार्क करते हैं उनसे शुल्क वसूला जाये साथ ही समिति द्वारा यह भी अनुशंसा की गई कि गुमटी किराया 100 रूपये प्रतिदिन के मान से लिया जाये तथा जिसके नाम से गुमटी है वही गुमटी में व्यवसाय करें अन्य के द्वारा व्यवसाय करने पर गुमटी को हटा दिया जाये।
समिति द्वारा अनुशंसा की गई कि ऐसे फुटकर विक्रेता जो कि ठेले एवं चलित गुमटी में अपना व्यवसाय करते है वे रात्रि में अपने ठेले एवं गुमटी अपने घर लेकर जाये। समिति द्वारा अनुशंसा की गई कि गन्ना रस व्यवसायियों से स्क्वेयर फीट के मान से शुल्क वसूला जाये, प्लॉस्टिक के ग्लास का उपयोग ना करें, स्वच्छता का पूर्णतः ध्यान रखे एवं कचरा पात्र अनिवार्य रूप से रखें। इसके अलावा नगर निगम द्वारा आयोजित मेलो की व्यवस्थाओं में पुरी तरह सुधार किया जाये।
संपत्तिकर वसूली की जानकारी लिये जाने पर बताया गया कि गत वर्ष 13.52 तथा इस वर्ष 14.64 करोड़ की वसूली हुई है इस पर समिति द्वारा वसूली ओर अधिक बढ़ाने की अनुशंसा की गई। आयोजित बैठक में समिति प्रभारी दिलीप गांधी के अलावा समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा सोमानी, उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया, राजस्व प्रभारी राजेन्द्रसिंह पवांर के अलावा हरीश मिश्रा, देवेन्द्र पुरोहित, ऋषि पंड्या, पवन सोलंकी आदि उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



