सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना के भीलों की खेड़ी में प्राचार्य डॉ एस सी जैन के निर्देशन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में हार्टफुलनेस संस्था एवं श्री रामचंद्र मिशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय ध्यानोत्सव का आयोजन अर्पिता त्रिवेदी के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्यों तरुण त्रिपाठी, ममता पुरोहित, जितेंद्र अग्रवाल, रीता अग्रवाल, श्वेता श्रोत्रिय, कृष्णवल्लभ सोनी द्वारा किया जा रहा है ।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालकृष्ण चौहान ने बताया कि शीथलीकरण के साथ ध्यान, आंतरिक सफाई के साथ ध्यान एवं प्रार्थना के साथ ध्यान की प्रक्रिया से वर्तमान आपाधापी के युग में किस तरह आनंदमय जीवन जिया जाए का प्रशिक्षण स्वयंसेवको को प्रदान किया जा रहा है।

Author: MP Headlines



