सैलाना। विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण उपाध्याय का व्यक्तित्व सहजता , सरलता और सामंजस्यता जैसे मानवीय गुणों से परिपूर्ण है । लंबे समय से अधिकारी पद पर होने के बावजूद भी कभी उनमें पद का अहंकार नहीं दिखाई दिया । सदैव दूसरों के सहयोग को तत्पर रहने वाले और अपने अधीनस्थों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने सैलाना में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है । जिसके लिए उन्हें हमेशा शिक्षा जगत में याद किया जाता रहेगा।
यह विचार सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल , सैलाना के प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा संस्था में सैलाना के विकासखंड अधिकारी श्री नारायण उपाध्यायके सेवानिवृत्ति पर आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में व्यक्त किए । संस्था के अकादमिक समन्वयक वैभव दुबे द्वारा भी श्री नारायण उपाध्याय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें उन्हें सेवानिवृत्ति पर बधाई और शुभकामना दी गई।
सेवानिवृत्ति पर अपने अभिनन्दन के प्रत्युत्तर में श्री नारायण उपाध्याय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि यह उनके लिए भावुक क्षण है। शिक्षा जगत में मेरे द्वारा लगभग 40 वर्षों की दी गई सेवाएं मेरे जीवन का स्वर्णिम समय रहा है। सेवानिवृत्ति के बाद भी मैं अपनी सेवाएं शिक्षा जगत को देता रहूंगा और विद्यार्थियों से जुड़ा रहने का प्रयास करूंगा ।
सेवानिवृत्ति के इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आत्मीय अभिनन्दन करते हुए श्री नारायण उपाध्याय का तिलक लगाकर, आरती और पुष्प वर्षा भी की गई। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक वैभव दुबे, अशोक सिंह गौर, कमलेश पाटीदार और पद्मिनी डोडियार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर श्री नारायण उपाध्याय की धर्म पत्नी श्रीमती उषा उपाध्याय का भी अभिनन्दन किया गया।

Author: MP Headlines



