MP Headlines

वूमंस प्रेस क्लब का नवाचार: मॉडल की जगह रैंप पर उतरेंगी आदिवासी महिलाएं

ट्राइबल फैशन शो का आयोजन, मीडिया अवार्ड 2025 से पुरस्कृत होंगी शहर की हस्तिया

इंदौर, 04 मार्च 2025 । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वूमंस प्रेस क्लब,मप्र द्वारा 04 मार्च को शाम 06 बजे गाँधी हॉल में ट्राइबल फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में पहली बार यह नवाचार होगा जहां रैंप पर प्रोफेशनल मॉडल की जगह आदिवासी समाज की महिलाएं रैंप पर परम्परागत वेशभूषा के साथ उतरेंगी।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह ट्राइबल फैशन शो महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश करेगा, जिसमें मुख्य आकर्षण होगा आदिवासी  अंचलों की महिलाओं का रैंप वॉक जो आदिवासी  परंपरा संस्कृति से रूबरू करवाने एवं उनकी प्राचीन कला को व्यवसायिक आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से आदिवासी महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान, आभूषण,भगोरिया नृत्य,गुड़िया कला, पिथोरा कला एवं आदिवासी लोक चित्रकला का प्रदर्शन करते हुए रैंप पर उतरेंगी। यह पहली बार होगा जब प्रोफेशनल मॉडल की जगह आदिवासी महिलाएं अपनी प्राचीन लोक कला का प्रदर्शन करेंगी।

वूमंस प्रेस क्लब, मप्र की अध्यक्ष शीतल रॉय ने बताया कि फैशन शो का नाम आते ही लोगों के मन में कम कपड़े पहने रैंप पर कैटवॉक करते हुए प्रोफेशनल मॉडल की तस्वीर उभर कर आती है लेकिन यह ट्राइबल फैशन शो लोगो के मिथक को तोड़ेगा, इस शो में आदिवासी कला, रीति-रिवाज और हमारे पारंपरिक परिधान, पिथौरा कला एवं गुड़िया कला की झलक देखने को मिलेगी जिससे निश्चित ही आदिवासी लोक कला को बढ़ावा मिलेगा।  इस शो में झाबुआ की आदिवासी समाज की महिलाएं भाग ले रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भी आदिवासी समाज को गौरवांवित करने वाली कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया होंगी। सुश्री भूरिया इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण की हस्ताक्षर महिलाओं को सम्मानित करेंगी।

प्रतिभाओं का सम्मान
इस अवसर पर अपनी लेखनी एवं विचारों के माध्यम से समाज में जनचेतना जागृत करने एवं लोकहित में जनकल्याण के लिए विशेष योगदान देने वाले नायकों को मीडिया अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इनमें 1. डॉ. प्रशांत चौबे एडिशनल एस.पी., 2. श्री  राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर, 3. श्री सुदीप मीणा डिप्टी कलेक्टर इंदौर, 4. श्री महेंद्र सोनगिरा संपादक, एमपी न्यूज़, इंदौर, 5. श्री रंजीत सिंह सिंघम यातायात पुलिस इंदौर, 6. गोविंद माहेश्वरी सामाजिक कार्यकर्ता, 7. डॉ मोहिनी वर्मा वरिष्ठ पत्रकार, धार, 8. श्रीमती रागनी सोनी एजीएम एडमिन ओमेक्स ग्रुप, 9. श्री जीतू सोनी जनरल मैनेजर ओमैक्स ग्रुप, 10. सुश्री गायत्री शर्मा बिजनेस वुमन शामिल है। ट्राइबल फैशन शो की विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन मीडिया जगत के वरिष्ठ साथी मौजूद रहेंगे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *