सैलाना। आई सीसी चेम्पियनस ट्राफी का फ़ायनल मैच रविवार को दुबई में खेला गया भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की।न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 50 ओवर में 7 विकेट खोखर 251 रनों का लछ्य भारत के सामने रखा जिसको भारतीय बल्लेबाजो ने 5 विकेट खोकर 254 बनाते हुए जीत दर्ज की यह जीत न सिर्फ टीम इंडिया की मेहनत और जुनून का नतीजा है, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल भी है।आगे भी ऐसे ही जोश और जुनून के साथ खेलते रहेंगे।

सैलाना नगर में भी इस खेल को देखने के लिए बड़े पर्दे की एलसीडी लगाई गई थी, सैलाना नगर के सदर बाजार में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशकार्यकारणी सदस्य अनुकूल सोनी मित्र मंडल द्वारा एलईडी लगवाई गई। जिसका सैलाना नगर के खेल प्रेमियों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ भर पुर आंनद लिया। ढोलक की थाप पर नाच गाने आतिशबाजी का भी नजारा देखने को मिला। वहीं सैलाना नगर के खेल प्रेमियों द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर नगर भ्रमण करते हुए भारत माता की जय कारो के नारों से नगर गूंजायमान हुआ।

Author: MP Headlines



