रतलाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई — नकली पुलिस बनकर वृद्ध से सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह का सैलाना पुलिस ने किया खुलासा

रतलाम/सैलाना। विगत दो दिन पहले सैलाना में नकली पुलिस बनकर वृद्ध से सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह का सैलाना पुलिस ने खुलासा किया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 22.10.2025 को फरियादी सुशील शर्मा द्वारा थाना सैलाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे सुबह 9:00 बजे शंकर मंदिर, गोविंद कुंड (मोहल्ला जुनावास) दर्शन करने गए थे। दर्शन उपरांत जब वे मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी रुद्र पेट्रोल पंप के पहले दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोककर अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए आईडी कार्ड दिखाया।

उक्त व्यक्तियों ने चेकिंग के बहाने फरियादी के गले की सोने की चैन व हाथ की अंगूठी उतरवाई और “सुरक्षा हेतु जांच” कहकर उन्हें कागज की पुड़िया में रख लिया। बाद में उन्होंने दूसरी पुड़िया फरियादी को देकर चले गए। फरियादी ने जब पुड़िया खोली तो उसमें नकली चैन व अंगूठी निकली। बदमाश उनकी लगभग 3 तोला सोने की चैन व अंगूठी (कीमत लगभग ₹60,000) लेकर फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सैलाना में अपराध क्रमांक 492/25 धारा 318 भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस कार्यवाही का विवरण : घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर श्री राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना श्रीमती नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना सैलाना की टीम ने अनुसंधान प्रारंभ किया। थाना प्रभारी श्रीमती पिंकी अजनार एवं निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पेट्रोल पंपों के कैमरों में दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर जाते देखा गया। टीम ने उनका पीछा करते हुए जावरा से हुसैन टेकरी मार्ग तक ट्रेस किया। संदेहियों के जावरा क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया। संदिग्धों ने पुलिस को देखकर MP-04-YD-2092 नंबर की मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने एक कागज की पुड़िया फेंकते हुए कहा — “हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो।” पुलिस द्वारा पुड़िया उठाकर जांच की गई जिसमें एक सोने की चैन और अंगूठी बरामद हुई। थाना लाकर फरियादी को बुलाया गया, जिन्होंने अपने सोने के आभूषणों की सुनिश्चित पहचान की। पंचनामा बनाकर आभूषणों को जब्त किया गया।

घटना में प्रयुक्त वाहन : मोटरसाइकिल क्रमांक MP-04-YD-2092, जिसका मालिक सईद पिता रईस खान निवासी कोहेफीजा, नशेमन गार्डन, भोपाल पाया गया। वाहन मालिक एवं संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम भोपाल रवाना की गई है।

आरोपी : ईरानी गैंग के 02 अज्ञात आरोपी (फरार)

जप्त मशरुका : एक सोने की चैन एवं अंगूठी कुल वजन : लगभग 3 तोला, अनुमानित मूल्य : ₹3,60,000/-

सराहनीय भूमिका : निरीक्षक श्रीमती पिंकी अजनार थाना प्रभारी सैलाना, निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गडरिया, उनि आनंद बागवान, उनि वीरसिंह देवड़ा, प्रआर 918 नरेंद्र सिंह झाला, आर फकीरचंद, आर दिनेश पाटीदार, आर रंजीत सोलंकी

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp