सैलाना कृषि मण्डी में शुभमुहूर्त में सोयाबीन 8100 रु में बिका

अनुविभागीय अधिकारी जैन शुभकामनाएं देते हुए अपील की हे कि व्यापारी, किसान , तुलावटी  सभी निर्धारित नीति नियमों का पालन करे


सैलाना। सैलाना कृषि उपज मंडी परिसर में आज सैलाना के कृषि उपज  का दिवाली के  बाद शुभमहुर्त के साथ नीलामी आरंभ हुई । नीलामी के पहले परिसर स्थित सग़ज बाबा मंदिर पर मंडी सचिव रूमान सिंह , व्यापारी संघ अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया सहित व्यापारी,  तुलावटी किसान नेपुजा अर्चना कर आरती की ।

आरती के पश्चात  अनुविभागीय अधिकारी तरूण जैन की उपस्थिति में   नीलामी की शुरुआत पुजा पाठ कर  की गई इस दौरान महुर्त वाले किसान का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया । नीलामी में करिया निवासी किशोर पंचाल का सोयाबीन महुर्त में 8100रु के भाव बिका जिसे फर्म एच डी मेहता ने खरीदा। गांव मचून से आये किसान छोगालाल पाटीदार का मुहूर्त मे गेहूं 3250 के भाव बिका जिसे फर्म पुष्करलाल दिनेशचंद्र ने खरीदा, आशीष पाटीदार निवासी करिया की लहसुन 9191 रु के भाव में नीलम हुई, जिसे फर्म राज ट्रेडर्स ने खरीदा, और बोदीना गांव से प्याज लेकर आये किसान भेरूलाल पाटीदार का प्याज 2301 रु के भाव में नीलम हुआ ।

नीलामी के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी जैन ने सभी को शुभकामनाएं दी, और सभी से अपील की है कि व्यापारी, किसान, तुलावटी  सभी निर्धारित नीति नियमों का पालन करे और आपसी सौहार्द के साथ मंडी चलाने में सहयोग करे।

इस दौरान व्यापारी संघ उपाध्यक्ष नवदीप मेहता सचिव पंकज सियार, कोषाध्यक्ष आकाश जैन, सुमित दसेड़ा, प्रदीप पितलिया,  प्रदीप चंडालिया, दीपक कसेरा सहित अन्य व्यापारी, तुलावटी, किसान तथा मंडी कर्मचारी उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp