रतलाम। भील समाज द्वारा अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आदिवासी समाज की ऐतिहासिक सामाजिक धरोहर भील विश्रांति ग्रह (भील धर्मशाला) पर अवैध कब्जा हटाकर आदिवासी समाज को सौपने के लिए ज्ञापन सौपा गया।

अखिल भारतीय भील समाज, आदिवासी एकता परिषद ,जय आदिवासी युवा शक्ति( जयस), आदिवासी छात्र संगठन, महाराणा पूजा भील जनकल्याण संगठन, मध्य प्रदेश अजाक्स संगठन रतलाम ,वीर एकलव्य आदिवासी सामाजिक सेवा संस्थान रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में विश्राम ग्रह (सर्किट हाउस) पावर हाउस रोड रतलाम में अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्माननीय अंतर सिंह आर्य को ज्ञापन सोपा कर एक सूत्रीय मांग की गई। आदिवासी समाज की (मातृभूमि) ऐतिहासिक सामाजिक धरोहर (भील धर्मशाला) पर भू माफिया का अवैध कब्जा हटाकर आदिवासी समाज को सौंपा जावे ताकि आदिवासी समाज की ऐतिहासिक सामाजिक धरोहर का जीर्णोद्धार नव निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ अभय ओहरी, डॉ संदीप डाबर, कैलाश निनामा, रूपचंद मईडा, अंबाराम मईडा सरपंच बिबड़ोद , भेरूलाल मईडा सरपंच राजपुरा, सोनू माल सरपंच रामपुरिया, कालू भगत, बद्रीलाल कटारिया, राजेंद्र चौहान, विजय गरवाल, राजाराम ओहारी, सुनील चारपोटा, निगम डामर, लक्ष्मण सिंगार, कैलाश वसुनिया, मांगीलाल खदेड़ा, समाजसेवी सूरतलाल डामर आदि बड़ी संख्या में समंजन उपस्थित थे।
Author: MP Headlines


















