विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ लोकेंद्र सिंह राणावत निलंबित

रतलाम 4 अक्टूबर/ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 221 सैलाना के द्वारा अवगत कराया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 54 प्राथमिक विद्यालय गराड पर पदस्थ बीएलओ श्री लोकेंद्र सिंह राणावत प्राथमिक शिक्षक एकीकृत मा. वि. गराड द्वारा निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 के कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है एवं उनके द्वारा विगत 5 दिवस से गहन पुनरीक्षण संबंधी किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाकर घोर अनुशासनहीनता की जा रही थी।

बीएलओ श्री संजीव रघुवंशी द्वारा अवगत कराया गया कि श्री राणावत से मोबाइल पर संपर्क करने पर भी कोई उत्तर नहीं दिया जा रहा था। जिससे राष्ट्रीय स्तर के पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण लोकेंद्र सिंह राणावत प्राथमिक शिक्षक एकीकृत मा. वि. गराड संकुल केंद्र हाई स्कूल कुण्डा विकासखंड सैलाना जिला रतलाम को म. प्र. सिविल सेवाए ( वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उप नियम (1) के प्रावधान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री राणावत का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) सैलाना जिला रतलाम नियत किया गया है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp