सैलाना। एससी -एसटी आरक्षण मे क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के विभिन्न दलित संगठन द्वारा 21अगस्त को भारत बंद का आव्हान करते हुए न्यायालय के फैसले का विरोध किया जा रहा है।
इसी क्रम मे आज सैलाना एसडीएम मनीष जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन मे राष्ट्रपति से निवेदन किया गया की वर्तमान मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को संसद के माध्यम से निरस्त करते हुए पूर्ववर्ती आरक्षण कानून ही यथावत रखे जाने की मांग की गईं।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंदू मईडा, राकेश राठौर, प्रेम भगोरा, कमल मईडा, मुकेश खराड़ी, संजय मईडा, प्रकाश मईडा आदि उपस्थित थे

Author: MP Headlines



