MP Headlines

लसुडीया नाथी से अपहरण हुई बालिका के लिए नामली थाने पर दिया ज्ञापन

नामली। ग्राम लसुडिया नाथी से खारोल समाज की 10 माह की नाबालिक बालिका के अपहरण की जाच के सम्बन्ध में जाच के लिए भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक बंटी डाबी के नेतृत्व मे अखिल भारतीय क्षत्रीय खारोल समाज नामली के द्वारा थाना नामली मे थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया की ग्राम लसुडियानाथी से खारोल समाज की 10 नाह की नाबालिक बालिका का दिनाक 17.08.2024 रात को 11 से 12 के बीच घर से अपहरण हो गया था । छह दिवस बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपी की जाच नही हो पाई है। जिसके कारण बालिका के माता पिता व परिवार बहुत परेशान है। जिसको लेकर समाज के संगठनो ने कालुखेडा थाने का घेराव भी किया था। लेकिन अभी तक प्रशासन बालिका का और अपहरण कर्ताओ का पता नही लगा पाया है । जिस पर समाज के द्वारा  प्रशासन से निवेदन किया है की जल्दी से जल्दी बालिका को ढूँढकर परिवार जनो को सोपी जावे एव अपहरण कर्ताओ पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे ।

साथ मे चेतावनी भी दी गई की अगर  प्रशासन ने समय पर बालिका को परिवारजन को नही सोपा तो अखिल भारतीय क्षत्रिय खारोल समाज एव सर्व हिन्दू समाज सड़क पर आन्दोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

ज्ञापन देने के लिए दीपक खारोल, गोपाल खारोल, लखन खारोल, विनोद खारोल, कैलाश खारोल, दिनेश खारोल, देवराज खारोल, रमेश खारोल, गोविंद खारोल, बंशी वाले, किशोर खारोल, दिनेश खारोल, मदनलाल खारोल, रतनलाल खारोल, संदीप खारोल, आनंद खारोल, सुनील खारोल, राजू खारोल, दशरथ खारोल, किशन खारोल, मोहन खारोल, जिगर खारोल, भेरुलाल खारोल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *