MP Headlines

आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

रतलाम 30 अगस्त 2024/आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल,गृह विभाग म.प्र.शासन के निर्देशन एवं जिला प्रशासन रतलाम तथा यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से स्वयं सेवी संस्थाओं हेतु आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।

कार्यशाला के दूसरे दिन तकनीकी विशेषज्ञ आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल श्री अभिषेक मिश्रा ने भूकंप आपदा प्रबंधन, सर्प दंश प्रबंधन, समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ आने के पूर्व ही बचाव के सभी कार्य,बिजली गिरने से बचाव के लिए उपाय, वर्षा ऋतु में सर्प दंश की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बचने के उपाय एवं जहरीले साँपों की पहचान एव उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की। भूकंप प्रभावित क्षेत्र की पहचान एवं भूकंप के समय प्रत्येक व्यक्ति को किस तरह नवीन पद्धति का उपयोग कर बचना एवं बचाना चाहिए, सभी को आपदा के समय एकजुट होकर अपने हुनर का उपयोग करते हुए कार्य करने से जन हानि होने से रोका जा सकता है।   

कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्राप्त जानकारी से में बहुत प्रभावित हू इस तरह की कार्यशालाए नगर निगम क्षेत्र में भी कराने का प्रयास करूंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्भुलाल चंद्रवंशी ने कार्यशाला आयोजित करने की सराहना की उन्होने कहा कि में आपदा के प्रति बचाव का सन्देश शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लाभप्रद रहेगा। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री बसंतीलाल डावी ने अपने उदबोधन में कहा कि कार्यशाला में दी गई जानकारी जिले में आपदा प्रबंधन में सहायक होगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *