रतलाम/नामली/सैलाना। आगामी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए आमजन को सुरक्षा का विश्वास दिलाने और अपराधियों में अनैतिक कृत्यों को ना करने की चेतावनी देने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च आयोजित किया गया है। इसी के तहत नामली में थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान व तहसीलदार पिंकी साठे के नेतृत्व नगर में पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकाला। फ्लेग मार्च नगर के प्रमुख मार्गों पर हैकर गुजरा।
वहीं सैलाना नगर में भी प्रशासन की टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन के निर्देश पर एसडीओपी नीलम बघेल के नेतृत्व में , फ्लेग मार्च नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाला। फ्लैग मार्च में तहसीलदार कैलाश कन्नौज,थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे, धामनोद चौकी प्रभारी पंकज राजपुत सहित पुलिसकर्मी शामिल थे।

Author: MP Headlines



