MP Headlines

आगामी त्यौहार नवरात्री ,विजया दशमी पर्व आपसी भाईचारे एवं सद्भावना के साथ  शासन के नियम अनुसार ही मनाया जाय

सैलाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

रतलाम/सैलाना। आगामी त्यौहार  नवरात्रि, विजय दशमी (दशहरा) दिपावली पर्व त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाए जाने के तहत मंगलवार को शांति समिति की बैठक पुलिस थाना परिसर में आहूत की गई।

इस शांति समिति बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन ने की, बैठक मुख्य अतिथि एस डी ओ पी नीलम बघेल की उपस्थिति में आगामी त्यौहार नवरात्री, विजया दशमी आपसी भाईचारे एवं सद्भावना के साथ  शासन के नियम अनुसार ही मनाया जाय। यह बात मनीष जैन ने नगर की आम जनता से अपील की। बैठक में जैन ने उपस्थित अतिथियों के साथ अपने विचार भी सांझा करते हुए कहा कि गरबा पंडाल में सी सी टी वी कैमरे लगवाये जिसकी  सहायता से निगरानी रखने की बात कही। मूर्ति विसर्जन के लिए नगर परिषद द्वारा विक्टोरिया तालाब पर एकत्रित कर यहा से उचित स्थान पर विसर्जन के लिए ले जाया जायेगा। विद्युत विभाग को भी निर्देशित किया कि नवरात्रि को देखते हुए सतत विद्युत चलती रहे इसका ध्यान रखें।

एसडीओपी नीलम बघेल ने गरबा आयोजको से वर्षा के मौसम को देखते हुऐ विद्युत संबंधी विशेष सावधानी बरतने की बात कही।
वही गरबा स्थानों पर विशेष निगरानी संबंधी निर्देष दिए।
बैठक में नगर में टू व्हीलर प्रेशर हॉर्न, साइलेंसर की तेज आवाज पर विशेष ध्यान देने की  बात पर एसडीओपी नीलम बघेल ने कहा है कि मुझे सूचना देने  पर ऐसे वाहन चालकों की चालानी कार्यवाही की जावेगी।

बैठक में नवागत थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे,  ने बताया कि नगर में करीब 14 जगह गरबा पंडाल होंगे, विद्युत विभाग  सैलाना के श्याम रायकवार ने कहा कि गरबा पंडालो में डारेक्ट विद्युत न लेकर मीटर लगवाये,वही विधुत कनेक्सन की वायरिंग लूज न रखे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी  अनिल जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।



पुलिस थाना सैलाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ल,पार्षद, जगदीश पाटीदार, राम प्रसाद चंदेल, प्रशांत मांडोत, इंद्रेश चंडालिया, ओम प्रकाश सोनी भूपेंद्र जायसवाल,रवि चंडालिया,  पत्रकार गण सन्तोष धभाई, सुनील सिंह परिहार,कृष्णा राठौर (पायल), नितेश राठौड़, कैलाश परिहार, संजय शर्मा,मनोज भंडारी सहित पुलिस थाना सैलाना के उप निरीक्षक रमेश चंद्र सारस्वत, सहा, उप निरीक्षक शिवजी यादव, अनिल मास्कोल मुकेश मेघवाल, बालाराम सोलंकी नगर परिषद कर्मचारी हुक्मीचंद परिहार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बैठक का संचालन नवागत थाना प्रभारी खलाटे ने किया व उप निरीक्षक रमेश चंद्र सारस्वत ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *