सैलाना। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर प्रदेश में महिला सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश भर में स्किप अप,मशाल जुलूस,केंडल मार्च के साथ ब्लॉक स्तर पर कन्या पूजन जैसे आयोजनों को किया जाना है।इसी के तहत सैलाना में कांग्रेसजन उपवास करते हुए प्रदेश मे बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध एवम उन्हे सुरक्षा मिले इस हेतु समाज को जाग्रत किया जायेगा। यह कन्या भोज का आयोजन पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व में यह आयोजित किया जा रहा है।
हर्ष विजय गेहलोत मित्र मंडल के कांतिलाल काग, सुशील मांडोत ने बताया कि दिनांक 8 अक्टूबंर की शाम 4 बजे नगर के शीतलामाता मंदिर रंगवाड़ी मोहल्ला में आयोजित विशाल कन्या भोज में नगर की कन्याओं का पूजन कर सामूहिक भोज करवाया जाएगा। हर्ष विजय गेहलोत मित्र मंडल के इरफान पठान, गिरधारी काग, हेमंत कुमावत,मनीष माहेश्वरी,सौरभ संघवी,बाबूलाल चंडालिया द्वारा जारी अपील में वरिष्ठ पालकों से अनुरोध किया गया है कि वह इस धार्मिक आयोजन में अपने परिवार से कन्याओं को इस भोज मे भेज कर नवरात्रि पर्व की उपासना का लाभ लेवें।

Author: MP Headlines



