MP Headlines

दिवाली के दिन कई जगह उठीं आग की लपटें, भोपाल में 15-इंदौर में 25 जगह लगी आग

भोपाल. मध्य प्रदेश में दिवाली की रात कई जगह आग लगी. कहीं ट्रक जला, तो कहीं दुकान. कई मकानों में भी आग लगने की खबर है. सीधी जिले में ट्रक चालक को उसके अंदर खाना पकाना महंगा पड़ गया. गैस सिलेंडर की वजह से ट्रक के अंदर आग भड़क उठी. देखते ही देखते गाड़ी में आग की लपटें उठने लगीं. इस दौरान वहां मौके पर मौजूद लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की. लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी खबर कर दी. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया था. इस आग में ट्रक का कैबिन खाक हो गया. यह घटना मझौली थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर घटी.

दीपावली की रात इंदौर में 25 जगह आग लगी. इस आग में कार, बाइक, ट्रक, जेसीबी जलकर खाक हो गई. इसके अलावा होटल, कपड़े की दुकान, लकड़ी के गोदाम सहित कई जगह लपटें उठती दिखाई दीं. फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. खरगोन जिले के बड़वाह थाना इलाके में भी आग लग गई. यहां की महावीर कॉलोनी में पार्श्वनाथ इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. दुकान संचालक राजेंद्र छाजेड़ ने बताया कि उनकी दुकान एमजी रोड पर स्थित है. उसका गोदाम महावीर कॉलोनी में है. आग की वजह का पता नहीं चला है. इस आग में फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, कूलर आदि उपकरण जल गए. सूचना मिलते ही नगरपालिका की फायर ब्रिगेड पहुंच गई. उसके आग पर काबू पाया. बड़वाह टीआई बलराम सिंह राठौर भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे.

उमरिया में मकान में आग लगने से मचा हड़कंप
उमरिया जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में अचानक आग भड़क गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में घंटों लग गए. आग से घर का सामान खाक हो गया. आग की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. आग भड़कने के दौरान घर पर कोई नहीं था.

भोपाल में 15 जगह लगी आग
इसके अलावा भोपाल में 15 जगह आग लगी है. भोपाल में द्वारका नगर, कोटरा, जेके हॉस्पिटल के सामने, इतवारा, दस नंबर मार्केट, ग्लोबल फेस-1, शाकिब नगर सहित कई जगह आग ने तांडव मचाया. गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना मिल गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *