सैलाना। जिले की सैलाना कृषि उपज मंडी में दीपावली के अवकाश के बाद सोमवार को कृषि उपज मंडी सैलाना में नीलामी कार्य विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में किया गया। मंडी के भार साधक अधिकारी मनीष जैन और व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया द्वारा मंडी परिसर स्थित सगजबाउजी मंदिर में पूजा कर आरती की गई, जिसके बाद प्रसादी वितरण करने के पश्चात नीलामी कार्य प्रारंभ किया गया।
नीलामी के लिए कृषि उपज लेकर आए कृषकों का स्वागत एवं सम्मान करने के बाद कृषि उपज की नीलामी की गई, जिसमे ,,,
राधाकुआं निवासी भूरालाल द्वारा लाई गई सोयाबीन की नीलामी की गई जो मुहूर्त भाव 7101 रुपए प्रति क्विंटल बिका जिसे टाटा ट्रेडर्स ने खरीदा, कृषक दित्या जी निवासी बंजला का कपास 11511 रुपए बिका जिसे नवरत्न ट्रेडर्स ने खरीदा ,धामनोद निवासी कृषक मांगीलाल का गेहूं 4351 के भाव नीलम हुआ जिसे पुष्करलाल दिनेश कुमार ने खरीदा , पचेड निवासी विनोद द्वारा लाई गई मेथी 7171 रुपए के भाव बिकी जिसे फर्म ज्ञानमल श्रेणिक मल ने खरीदा तो लहसुन 26001 के भाव बिकी जो कृषक मोहम्मद हुसैन निवासी डेलनपुर की थी जिसे मिताली ट्रेडर्स ने खरीदा ,वही प्याज 6565 रुपए के भाव नीलम हुआ जो मचून निवासी कृषक विजय की थी जिसे प्रियेश ट्रेडर्स ने खरीदा ।
व्यापारी एसोसिएशन के सचिव पंकज सियार ने बताया कि प्रतिवर्ष इसी तरह दीवाली के बाद शुभ मुहूर्त में मंदिर में आरती के बाद नीलामी कार्य किया जाता है। इस दौरान उपाध्यक्ष नवदीप मेहता
कोषाध्यक्ष आकाश चंडालिया एसोसिएशन के प्रदीप चंडालिया सुरेश पाटीदार मनोज चंडालिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी तुलावटी किसान मौजूद थे। मंडी प्रशासन की ओर से मंडी इंस्पेक्टर विश्वाश जॉन, मंडी प्रांगण प्रभारी जितेंद्र डाबी
राकेश सिंगाड़, अभय लालवानी सहित मंडी कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



