रतलाम, 21 दिसंबर। मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज में कार्डियक शाखा और शहर में साड़ी क्लस्टर की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में अथक प्रयास का प्रतिफल है कि रतलाम अब खेल की दुनिया में भी अगाड़ी बन गया है। बदलते दौर में रतलाम खेल के क्षेत्र में अब एक अलग पहचान बना रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खेल मेला के 25 साल होना छोटी-मोटी अवधि नहीं होती है। रतलाम जैसे स्थान पर 25 साल से खेलों के प्रति चेतना फैलाई जा रही। वैसे रतलाम की धरती के सेव, सोना, साड़ी सबमें अगाड़ी है लेकिन काश्यप जी ने रतलाम को खेल में भी अगाड़ी बना दिया है। खेल मेला की प्रणेता श्रीमती नीता काश्यप है। डॉ. यादव ने कहा कि चेतन्य जी जो भी काम करते है, सब हटकर करते हैं। बदलते दौर में रतलाम खेल में अलग पहचान बना रहा है।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समान रूप से सभी क्षेत्र में प्रोत्साहन दे रहे है। आजादी के बाद पहली बार खेल में 586 करोड़ का बजट किया है। खेल नीति और शिक्षा नीति लागू होने के बाद खेल एक्टिविटी नहीं, कोर्स का हिस्सा बन गया है।

सबसे अच्छे चुनिंदा मंत्रियों में काश्यप जी शामिल – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के हमारे सभी साथियों में सबसे अच्छे कुछ चुनिंदा मंत्रियों की अगर मैं कतार बनाऊ, तो काश्यप जी उसमें सबसे अच्छी स्थिति में है। कामों के आधार पर उनकी अपनी एक विशेष पहचान बनी है। चेतन्य जी का जैसा मन है, वैसा काम है, वैसा नाम है, यह चेतना सबमें फैलती रहे।


चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला का रजत जयंती वर्ष में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 21 दिसंबर को नेहरू स्टेडिरूम में भव्य शुभारंभ किया। शुभारंभ समारोह में विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सांसद अनिता चौहान, जावरा मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, आलोट विधायक डा. चिंतामणि मालवीय, एवं महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई चन्द्रवंशी थे।

समारोह में खेल चेतना मेला से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी प्रकाश मिश्रा – बास्केटबॉल, अब्दुल कादिर – तैराकी, मोहित जोगचंद – बास्केटबॉल का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। 25 वर्षों से लगातार खेल चेतना मेला से जुड़े हुए संस्थापक, सहयोगियों का भी मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इनमें क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष, बास्केट बॉल खिलाड़ी डॉ. गोपाल मजावदिया, खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रिकेट में अश्विन शर्मा, कबड्डी में आर.सी. तिवारी, खो-खो में सुरेश माथुर, व्हालीबॉल में प्रकाश व्यास, फुटबॉल प्रदीप शर्मा, बैडमिंटन में जगदीश श्रीवास्तव, क्रिकेट अनुज शर्मा, बैडमिंटन हरीश चांदवानी, टेबल टेनिस अखिलेश गुप्ता, विक्रम अवार्डी संजय वशिष्ठ, फुटबॉल गुलाम मोहम्मद, कबड्डी महेंद्र सिंह सोलंकी शामिल है। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया। आभार समिति सचिव मुकेश जैन ने माना। आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, खिलाड़ी, शिक्षक सहित आमजन उपस्थित रहें।

रजत जयंती वर्ष में भव्य स्वरूप में खेल चेतना मेला में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेहरू स्टेडियम में झंडा वंदन कर विधिवत रूप से खेल चेतना मेला का शुभारंभ किया। आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों व्दारा मार्च पास्ट कर सलामी दी। ।

खेलों के इस महाकुंभ के 18 खेलों में 10000 से अधिक विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। आयोजन से पूर्व शहर के सभी खेल मैदानों का स्वरूप भी निखर गया है। खेल चेतना मेला को लेकर अब तक 100 से अधिक स्कूलों की एंट्री प्राप्त हो चुकी है। खेल चेतना मेला के तहत नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस के मैच होंगे। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में एथलेटिक्स एवं हॉकी, कालिका माता सत्संग हॉल में शरीर सौष्ठव, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र पर योग, मलखंब एवं स्केटिंग होगी। रेलवे ग्राउंड पर फुटबॉल, डीआरएम ऑफिस रेलवे ऑफिसर क्लब पर तैराकी, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट पर बास्केटबॉल, व्हालीबॉल एवं बेडमिंटन होगा। विधि महाविद्यालय में शतरंज और स्टेशन रोड पर शूटिंग की स्पर्धा होगी।





Author: MP Headlines



