सैलाना। सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल, सैलाना के आईटी और फिजिकल एजूकेशन के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत शीतल जैन तीर्थ और सर्वानंद इंडस्ट्री धामनोद का भ्रमण कर इंडस्ट्री की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया गया।

सर्वानंद इंडस्ट्री के रवि पालीवाल द्वारा केमिकल कंटेनर के निर्माण की प्रक्रिया को विद्यार्थियों को समझाया गया। जिसमें बताया गया कि रॉ मटेरियल के द्वारा मशीनों के माध्यम से कैसे सामग्री को तैयार किया जाता है। और सामग्री तैयार करने के बाद वेस्ट मटेरियल का भी पुनः उपयोग कर उसे उपयोगी बनाया जाता है ताकि पर्यावरण को भी क्षति न पहुंचे।

विद्यार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए बताया गया कि यह भ्रमण हमारे कॅरिअर के निर्माण में महत्वपूर्ण साबित होगा, इससे हमें रोजगार के नये विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। शैक्षणिक भ्रमण के लिए जाने वाले विद्यार्थियों के दल को विद्यालय के प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा शुभकामनाएं दी गयी और कहा गया कि निश्चित ही इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान और जानकारी में वृद्धि होगा। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के शिक्षक जुझार सिंह राठौर, रवि जोनवेल, ऋषिकांत देवडा और नाविश्ता अली उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



