MP Headlines

नववर्ष में 1 जनवरी को निकलेगी सैलाना से होरी हनुमान धाम पदयात्रा

सैलाना। जय बलवीर व्यायाम शाला द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ सैलाना से होरी हनुमान जी धाम तक पैदल यात्रा का आयोजन आगामी नव वर्ष के आरंभ एक जनवरी को पदयात्रा निकाली जावेगी। जिसका 2 जनवरी को दर्शन कर महाआरती पूजा अर्चना के बाद समापन होगा।

उक्त जानकारी जय बलवीर व्यायाम शाला के सदस्यों एवं यात्रा  संयोजक वरिष्ठ सदस्य पार्षद एवं होरी हनुमानजी धाम मंदिर के परम भक्त मंगलेश कसेरा द्वारा ओशिन परिसर में संक्षिप्त पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी। श्री कसेरा ने पत्रकार गणों को यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा पिछले 8 वर्षों से निरंतर चली आ रही है, आगामी यह यात्रा नव वर्ष में अपने नवे वर्ष में प्रवेश करेगी।

आयोजित कार्यक्रम में जय बलवीर व्यायाम शाला के सदस्यों एवं यात्रा  संयोजक द्वारा सैलाना प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश मालवीय को होरी हनुमान जी का चित्र भेंटकर पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया।

उन्होंने कहा कि जनमानस मन्नत मांगते हैं, दृढ़ निश्चय भी करते हैं।  हम भी होरी हनुमान जी की कृपा से यह यात्राएं करते आ रहे हैं। हम इस यात्रा के लिए किसी भी प्रकार से किसी से चंदा नहीं लेते हैं। हमारा उद्देश्य स्वच्छ जीवन शैली को अपनाने के प्रति रहा है इस यात्रा के माध्यम से अन्य जनमानस लोगों द्वारा उनकी मन्नतें भी पूरी हो रही है। बाबा होरी हनुमान जी के दर्शन मात्र से दृढ़ निश्चय के साथ सफल भी हो रहे हैं।

आयोजित पत्रकार वार्ता में जय बलवीर व्यायामशाला के जीवनलाल पडियार, पूरणमल परमार, पूर्व पार्षद दिलीप डामोर, विशाल पडियार, निर्मल पडियार, जितेंद्र दया सहित अन्य पदाधिकारी ने उपस्थित रहकर आमजन से इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेने की बात कही।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *