यातायात जागरूकता वाहन रैली के माध्यम से दिया यातायात नियमों की पालना का सन्देश
बीकानेर। सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन गुरुवार को जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग की ओर से यातायात जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। यातायात जागरूकता वाहन रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी और यातायात नियमों की पालना का सन्देश दिया।
कलेक्टर ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने और सड़क सुरक्षा के प्रावधानों का लागू करने के उद्देश्य से पूरे माह विभिन्न गतिविधियां होंगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए यातयात नियमों की पालना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान से जुड़े सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर यातायात नियमों की अवहेलना नहीं हो। नियमों का उल्लघंन करने वाहन वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

Author: MP Headlines



