- रतलाम में संदिग्ध जहरीली चाय कांड,
- पुलिस जांच में जुटी, सैंपल भेजे गए लैब
- चाय पीते ही बिगड़ी तबीयत,
- उल्टी-दस्त के बाद बच्ची की दर्दनाक मौत
रतलाम। रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के पीपलीवाड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना उस समय हुई जब सभी ने साथ में चाय पी। कुछ ही देर बाद उन्हें उल्टी, चक्कर और दस्त की शिकायत होने लगी। जहरीली चाय पीने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के छह अन्य सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। मृत बच्ची के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि चाय में जहर कैसे मिला। फिलहाल, परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है, और प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रहा है।
चाय पीते ही बिगड़ी तबीयत
गंभीर रूप से बीमार होने वालों में 60 वर्षीय बेरमबाई, उनके पति जीवला सिंघाड़ (60), पोती पीना (17), बहू मेमूड़ी बाई (30), देवर हुरजी (55) और तीन साल की प्रियंका शामिल हैं।

Author: MP Headlines



