सैलाना। सैलाना नगर में दो दिवस पूर्व नगर प्रशासन की कार्रवाई एवं शक्ति को देखते हुए आज रविवार हाट बाजार में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई, कल दीपावली लक्ष्मी पूजन पर्व के एक दिन पूर्व सैलाना अँचल में नगर में हाट बाजार लगता है आज सैलाना नगर में भारी भरकम भीड़ देखी गई। सैलाना आदिवासी अंचल के लोगों द्वारा दीपावली पूजन लक्ष्मी पूजन व अन्य जरूरी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी भरपूर की गई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसडीओपी नीलम बघेल के निर्देशानुसार सैलाना पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया एवं अपनी टीम द्वारा पैदल ब्राह्मण कर नगर में अपनी चाकबन्द व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नजर आए।
विगत वर्षों की तुलना में इस बार पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा जगह-जगह अपनी मुस्ते दी रही जिसके तहत आज नगर में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ा पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर आमजन नागरिकों द्वारा भी सहारा ना की गई।

नगर में रोड किनारे व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई क्योंकि हर बार त्योहारों के बीच हाट बाजार लगता आ रहा हैं, तब कहीं ना कहीं कुछ घटनाएं होती रही किंतु आज किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटनाएं नहीं हुई। इसके लिए पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया एवं उनकी टीम की सहारा ना की जा रही है।
नगर के प्रभु दयाल गेहलोत स्टेडियम ग्राउंड पर पटाखे की दुकाने लगी है यहा भी पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानदारों व पटाखा खरीददारों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो यहां भी पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।
Author: MP Headlines


















