MP Headlines

राठौर समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान 2024 सीहोर में होगा

उज्जैन/सैलाना। उभरता राठौर समाज मिशन के तहत राठौर समाज की राजधानी सीहोर में इस बार का राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 29 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 10.30 बजे हिमांशु पैलेस गार्डन गर्ल्स कॉलेज भोपाल नाका सीहोर मप्र पर होगा। यह स्वप्रेरणा से सामूहिक अभिभावकता के भाव से सन 2017 से निरंतर हो रहा है। इस बार भी बाबा महाकाल की कृपा से सीहोर में शानदार होगा।

अब तक मप्र के 10 वी और 12 वी में 90 से अधिक अंक लाने वाले 100 से अधिक बच्चों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। जिनका सम्मान किया जाना है।

हर वर्ष प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले को एक लाख तथा जिले की मेरिट में आने वाले को पांच पांच हजार तथा सभी 90 अंक पाने वालों के एक एक हजार का नगद शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया जाता है। मन में भाव था सीहोर में आयोजन हो। यह विचार जब अंकुर राठौर से साझा किए तब आपने सहज ही गार्डन उपलब्ध करने वा यथायोग्य सहयोग की बात कही। और कहा कि सीहोर में ही आयोजन हो। वहीं क्षत्रिय राठौर समाज सीहोर के महामंत्री जितेंद्र राठौर के प्रयास से अध्यक्ष श्री सतीश राठौर से चर्चा कर आयोजन करने की सहर्ष जिम्मेदारी लेकर मन भावविभोर कर दिया। आने वाली पीढ़ी के बेहतर निर्माण की यह धारा निरंतर प्रवाह मान होकर श्रेष्ठ समाज का परचम लहराएगी। यह प्रयास पीढ़‌यों तक स्मरणीय होगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *