सैलाना। आदिवासी एकता परिषद, अखिल भारतीय भील समाज, जय आदिवासी युवा शक्ति, आदिवासी छात्र संगठन, महाराणा पूंजा भुल जन कल्याण संगठन, वीर एकलव्य आदिवासी सामाजिक सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में भील समाज ने रतलाम में साउथ एशिया कप चैंपियनशिप जूनियर, सीनियर महिला, पुरुष रंगशाला स्पोर्ट स्टेडियम पोखरा (नेपाल) टेनिस बॉल क्रिकेट 2024 -2025 में हाल ही में 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक संपन्न हुई।

आदिवासी एकता परिषद के (पूर्व प्रांतीय महासचिव मध्य प्रदेश )स्वर्गीय राजेंद्र बारिया के सुपुत्र यश बारिया ने भारतीय टीम की ओर से मेजवानी कर टीम को जीत दिलाई ओर गोल्ड मेडल जीता जिसका पुष्पमाला एवं मिठाई खिलाकर भव्य अभिनंदन स्वागत किया गया।

पूरे आदिवासी समाज के समाज जनों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं व बधाइयां दी । इस अवसर पर अशोक बारिया, बद्रीलाल कटारिया, राहुल डामर ,कालू परमार, शुभम बारिया, राधा बारिया, कपिल बारिया, निता डामोर, रितु परमार, जय मंडवार, पारस महावर, प्रिंस यादव, आयश वर्मा ,विनय डामोर ,भावेश मालवीय, कल्पेश मिश्रा, प्रियांशु गोस्वामी, प्रियांशी परमार ,पक्ष परमार, सुबह से भी सूरत लाल डामर आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
- जवान सीमा पर, किसान खेत में और कृषि मंत्रालय भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंहवर्तमान परिस्थितियों में देश का कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भी पूरी तरह से तैयार है, देश में अन्न के भंडार भरे हैं, फल-सब्जियां भी पर्याप्त हैं, चावल-गेहूं के भंडार भरे हैं, दालों का भी बफर स्टाक है, किसी चीज की कोई कमी नहीं है, हमारी जनता को खाद्यान्न की कोई कमी नहीं आएगी, हमने…
- पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने को तबाह होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सैलाना शिवगढ़ मंडल ने आतिशबाजी कर जश्न मनायासैलाना। भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर : एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सैलाना शिवगढ़ मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय कारो के साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर के नेतृत्व…
- धर्म:भागवत कथा के छठे दिन सुनाया कृष्ण रासलीला का प्रसंगसैलाना। नगर के सागर वाटिका बस स्टैंड पर ऋण मुक्तेश्वर, आनंदेश्वर सैलाना सांस्कृतिक संगम सैलाना के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके छठे दिन मंगलवार को संत नमन जी महाराज ने भक्तों को भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला रास लीला का वर्णन करते…
- सफलता की कहानी कनिका सोलंकी की जुबानी : टीवी और मोबाइल से ध्यान नहीं भटकाते हुए 8-9 घंटे प्रतिदिन की पढ़ाईसैलाना। रतलाम जिले के सैलाना निवासी कनिका सोलंकी ने 12वीं विज्ञान संकाय में जिले में टॉप किया है, उन्हें 93% अंक मिले हैं। कनिका की सफलता का राज उनकी नियमित और अनुशासित पढ़ाई है। उन्होंने टीवी और मोबाइल से ध्यान नहीं भटकाया और 8-9 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की। कनिका के लक्ष्य कनिका आगे अच्छी पढ़ाई…
- प्रदेश के 22 महाविद्यालयों को नए भवन की सौगात मिली, 15-15 करोड़ से निर्मित होंगे नवीन भवनभोपाल : उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश अनुरूप, उच्च शिक्षा विभाग ने इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरू होते ही 22 महाविद्यालयों के नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त कर ली है। महाविद्यालय बलवाड़ी (बड़वानी), भीमपुर (बैतूल), उदयनगर (देवास), चरगवां (जबलपुर), खालवा (खंडवा), भगवानपुरा एवं झिरन्या (खरगोन),…

Author: MP Headlines



