सैलाना। शिवगढ़ आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम घर-घर स्वदेशी हर घर स्वदेशी की समझाईस देने के लिए भारतीय जनता पार्टी सैलाना शिवगढ़ मंडल के अन्तर्गत शिवगढ़ नगर में डोर टू डोर जीएसटी बचत के पत्रक लेकर भारतीय जनता पार्टी रतलाम जिला उपाध्यक्ष क्रांति जोशी के सानिध्य में व मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर,जनपद अध्यक्ष जिला मंत्री कैलाशी चारेल व अनेक कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयो द्वारा विभिन्न व्यावसायिक दुकानो पर जाकर पत्रक बांटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घटाये गए जीएसटी के बारे में जानकारी दी गई।

जिन वस्तुओं पर पहले 18,12.5% कि जीएसटी का कर लगता था उन सभी वस्तुओं पर अब 0% प्रतिशत कर कर दिया गया। पहले जिन वस्तुओं पर 18 और 12% कर लगता था उन वस्तुओं पर कर घटाकर 5% कर दिया गया। पहले जिन वस्तुओं पर 28% कर लगता था उस कर को अब घटाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 18% कर दिया है जी एस टी के घटे इस प्रतिशत को विस्तृत रूप से सभी दुकानदारों को जानकारी दी गई ।
ये सभी रहे शामिल
मंडल महामंत्री सुभाष भाभर,मंडल उपाध्यक्ष लखन चंदेल,प्रभु भाभर, दिनेश सोनवा, जानी सुराणा, रुपेश जैन, मुकेश तांतेड़,राहुल गुर्जर, निलेश टॉक, आशीष रांका, राजेन्द्र भाटी, निर्मल सिंह, राजेंद्र पगारिया, नितिन सुराणा, राजेश सोलंकी, रितेश तांतेड़,सोनू बारोदिया, रवि टॉक, मनीष नगरिया, संतोष सोलंकी, मुस्तफा अली, विजय सिंह गोयल, सुरेश डगवास, अरिहंत तांतेड़,समरथ,सागर कुमावत, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: MP Headlines



