MP Headlines

रावटी के गोसेवक सागरमल मेहता का निधन

धनपाल सिंह भंडारी शेरपुर
रतलाम/रावटी। रावटी के निवासी सागरमल मेहता 100 वर्ष की आयु में जैन संथारा साधक हुआ। श्री मेहता ने सैलाना गौशाला में लगभग 40 वर्ष तक निशुल्क सेवा देने वाले ऐसी महान आत्मा आज हमारे बीच नहीं रहे। जिनकी डोल(बैठक) द्वारा अंतिम यात्रा निवास स्थान से प्रारंभ होकर सदर बाजार, मेला ग्राउंड होते हुए मुप्तिधाम पहुंची। अंतिम यात्रा में पुरुष, महिला और नन्हे नन्हे बच्चे भी दिखाई दिए।पिता को पुत्र रखबचंद्र मेहता,चंदन मेहता,सोहन मेहता,मोहन मेहता,शांतिलाल मेहता ने मुखाग्नि देकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मरने से पहले ही पुत्र शांतिलाल मेहता को बोल दिया था कि मेरे नेत्र दान अवश्य करें।

सागरमल मेहता

शोक सभा में धनपाल सिंह भंडारी शेरपुर ने बताया कि सागरमल मेहता ने अपने जीवन में जीव दया ,सैलाना गौशाला के लिए लगभग 40 वर्ष तक सेवा का कार्य किया इसी के साथ – साथ श्री मेहता ने जैन समाज में जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवार को किस प्रकार से सहायता मिल सके और वह परिवार और समाज में अपना रोजगार स्वयं कर सके ऐसे महान आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ मेहता परिवार को भगवान महावीर स्वामी साहस और हिम्मत प्रदान करे।

सभा के दौरान पुत्र  शांतिलाल मेहता ने जैन स्थानक रावटी में 1,11,000 की राशि ,गौशाला रावटी  11,000 की राशि ओर अन्य संस्थाओ को पिता की स्मृति में भेट किए।इस अवसर पर समाजजन और समस्त ग्रामवासी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *